‘शीशमहल’ की जांच करने वाले अफसर को ‘दंड’

Last Updated 16 May 2023 09:30:14 AM IST

नौकरशाहों और दिल्ली मंत्रिमंडल में बढ़ते गतिरोध के बीच सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बंगले के सौंदर्यीकरण के मामले में कथित भ्रष्टाचार की जांच (corruption investigation) कर रहे विशेष सचिव (सतर्कता) वाई वी वी जे राजशेखर से सारा काम वापस लेने का आदेश दिया है।


‘शीशमहल’ की जांच करने वाले अफसर को ‘दंड’

सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने 13 मई को राजशेखर (Rajshekhar) के खिलाफ ‘जबरन वसूली रैकेट चलाने’ की शिकायतों का हवाला देते हुए अधिकारी को सौंपे गए सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया।

उधर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे (Ashish More) को उनके स्थान पर नए अधिकारी की तैनाती संबंधी निर्देशों का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

राजशेखर कथित दिल्ली शराब घोटाले और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बंगले के सौंदर्यीकरण की जांच कर रहे सतर्कता अधिकारी हैं। वह दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन सीईओ उदित प्रकाश द्वारा अपने लिए एक विशाल बंगला बनाने के वास्ते विरासत स्मारक को गिराए जाने की भी जांच कर रहे हैं। 

संपर्क करने पर अधिकारी ने आधिकारिक नोट मिलने की पुष्टि की। राजशेखर ने कहा कि मंत्री के नोट के संबंध में मैंने अपने वरिष्ठों को रिपोर्ट भेज दी है। बाकी ईर की मर्जी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment