दिल्ली शराब घोटाला : ‘न्यूज चैनल’ का अधिकारी गिरफ्तार

Last Updated 16 May 2023 09:15:50 AM IST

CBI ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले (excise scam) की जांच के सिलसिले में ‘इंडिया अहेड न्यूज’ (India Ahead News) चैनल के वाणिज्यिक प्रमुख एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर को गिरफ्तार किया है।


दिल्ली शराब घोटाला : ‘न्यूज चैनल’ का अधिकारी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि समाचार चैनल के वाणिज्यिक प्रमुख एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद कुमार सिंह को गोवा चुनाव के दौरान ‘आप’ का प्रचार अभियान संभालने वाली एक कंपनी को हवाला चैनल के माध्यम से 17 करोड़ रुपये अंतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जांच के दौरान, सीबीआई को हवाला ऑपरेटर के व्हाट्सऐप चैट (whatsapp chat0 और रिकॉर्ड मिले, जिससे पता चला कि गोवा चुनाव (Goa Election) में AAP के लिए आउटडोर विज्ञापन अभियान चला रही ‘चैरियट मीडिया’ (Chariot Media) को हवाला अंतरण (hawala transfer) में सिंह की कथित भूमिका थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment