Tillu Tajpuriya murdere case : आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Last Updated 16 May 2023 06:54:49 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या (Tillu Tajpuriya murdere case) में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों को सोमवार को तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

33 वर्षीय ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) को 2 मई को हमलावरों ने 90 से अधिक बार चाकू मार दिया था। गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति दीपक डबास, योगेश टुंडा, राजेश बवाना, रियाज खान, अता-उल रहमान और चवन्नी हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट (Patiyala House Court) ने जेल अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और मामले को 29 मई को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने को कहा गया है।

दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां के रहने वाले ताजपुरिया को तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल संख्या 8 के भूतल पर रखा गया है।

वह 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment