DPS को फिर मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

Last Updated 12 May 2023 11:06:33 AM IST

बम की धमकी मिलने के करीब दो सप्ताह बाद मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए एक और धमकी मिली, जो फर्जी निकली।


अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि स्कूल को धमकी भरा ईमेल गुरुवार शाम को मिला, जिसमें शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने का दावा किया गया था।

हालांकि, यह धमकी झूठी निकली और तलाशी के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को डीपीएस मथुरा रोड के मेल आईडी पर मिले एक धमकी भरे मेल के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें लिखा था, ''मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं।''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंची।

अधिकारी ने कहा, उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम/मेल की जांच की, जिसमें पता चला कि मेल गुरुवार को शाम करीब 6:17 बजे प्राप्त हुआ था, तकनीकी जांच से पता चला कि उक्त ईमेल पता एक छात्र का है, जिसने मेल भेजने से इनकार किया।

अधिकारी ने कहा, पुलिस टीमों ने पूरे स्कूल की मैन्युअल रूप से तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगे की तकनीकी जांच/पूछताछ जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment