Delhi Excise Policy Case में नाम आने पर राघव चड्ढा ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश

Last Updated 02 May 2023 02:55:00 PM IST

ED के दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के तीसरे पूरक आरोप पत्र में राघव चड्ढा के नामों का जिक्र किए जाने वाले खबरों पर राघव चड्ढा ने आपत्ति जताई है।


राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत में मुझे एक अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा प्रतीत हो रहा हैं।

राघव चड्ढा ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत में मुझे एक अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा प्रतीत हो रहा हैं।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। ऐसा लगता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लिखित है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के होने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मैं मीडिया और प्रकाशन गृहों से अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें और इस मुद्दे को स्पष्ट करें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाऊंगा।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में  AAP नेता राघव चड्ढा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उपर लगे आरोप का खंडन किया है। 

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment