दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद दिल्ली बनी शिमला

Last Updated 02 May 2023 10:34:07 AM IST

सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के अधिकतम तापमान में रिकार्ड सामान्य से 13 डिग्री सेल्यिसस तक की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद दिल्ली की फिजा शिमला जैसी हो गई।


दिल्ली में सोमवार को बारिश के बाद पानी से भरी सड़क से गुजरते वाहन। फोटो : प्रेट्र

गर्मी के सीजन में ऐसी सर्दी का अहसास शायद ही कभी दिल्ली के लोगों ने किया होगा। इस तरह का मौसम अगले दो-एक दिनों तक बने रहने वाला है। इस दौरान दिल्ली में बारिश भी होगी और तेज आंधी भी चलेगी।

सोमवार को तापमान में आई गिरावट के बाद यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 26.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 1.2 मिमी रहा तो शाम साढ़े पांच बजे तक 14.8 मिमी रिकार्ड किया गया। इस दौरान सबसे ज्याद बारिश रिज एरिया में दिन में 21.2, लोधी रोड में 13.3 मयूर विहार में 16 मिमी और नरेला में 17 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग भी भविष्यवाणी पूरी तरह से सच साबित हुई है। विभाग ने पहले ही बुधवार तक के लिए बारिश होने की संभावना जतायी थी और उसकी शुरूआत रविवार से हो भी गई है।

सोमवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में मंगलवार को कुछ एक इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है। वहीं तापमान के 27 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। इतना ही नहीं बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा नीचे आ गया है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के लिए सामान्य से 10 डिग्री    कम है और पिछले 13 साल में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment