भारत में 24 घंटे में 699 नए कोविड मामले, दो मौतें

Last Updated 21 Mar 2023 03:21:34 PM IST

भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


भारत में 24 घंटे में 699 नए कोविड मामले, दो मौतें

वर्तमान में देश में 6,559 सक्रिय मामले है। दो मौतों के साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 808 हो गई है।

24 घंटों में 435 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,59,617 हो गई है। इसकी दर 98.79 प्रतिशत है।

इस बीच, दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमश: 0.71 प्रतिशत और 0.91 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में 97,866 परीक्षण किए गए, इससे कुल परीक्षण बढ़कर 92.04 करोड़ से अधिक हो गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटों में 7,463 टीके सहित कोविड के खिलाफ 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment