दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का दुहाई डिपो हुआ फंक्शनल

Last Updated 06 Mar 2023 07:54:06 PM IST

वल्र्डक्लास सुपरफास्ट दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का दुहाई डिपो अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ काम कर रहा है। ये रैपिड रेल के आम लोग के लिए खोले जाने से पहले एक अहम कदम है।


दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का दुहाई डिपो हुआ फंक्शनल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर का दुहाई डिपो अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूरी तरह से काम कर रहा है।

इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि भारत के पहले आरआरटीएस के 17 किलोमीटर लंबे दुहाई-साहिबाबाद प्राथमिकता खंड को मार्च के अंतिम सप्ताह तक चालू किया जाना है और इसे पर्यावरण के अनुकूल और कम्यूटर-केंद्रित परिवहन प्रणाली बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा, दुहाई डिपो, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर संचालन के प्रबंधन के लिए तैयार है। आरआरटीएस ट्रेनसेट की पूरी देखभाल के लिए अत्याधुनिक आधुनिक सुविधाएं अब कार्यात्मक हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन भवन, वर्कशॉप और इंस्पेक्शन बे लाइन सहित बुनियादी ढांचा को तैयार करने में दो साल से भी कम का समय लगा है।

आरआरटीएस एक रेल-आधारित उच्च गति, उच्च आवृत्ति, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में महानगरीय और बड़े शहरों, कस्बों और शहरी नोड्स को जोड़ने वाली क्षेत्रीय आवागमन प्रणाली है।

एनसीआरटीसी के अनुसार इसका ट्रायल रन अपने अंतिम दौर में है। इस ट्रेन में एयरपोर्ट मेट्रो की तरह समान रखने की फैसिलिटी के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप चाजिर्ंग प्वाइंट्स और वाईफाई भी दिया गया है। इसमें अलग-अलग 3 तरह के कोच हैं।

दिल्ली से मेरठ तक का रूट 82 किलोमीटर का है, जिसमें 14 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, जबकि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं। रैपिड रेल की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा होगी। यानी इस ट्रेन से यात्री एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कर सकेंगे। वहीं हर पांच से दस मिनट के अंतराल में ये ट्रेन स्टेशन से चलेगी।।

दिल्ली से मेरठ के बीच वर्ष 2025 में रैपिड ट्रेन का परिचालन किया जाना है। इस पूरे रेलवे कॉरिडोर को तीन खंड में पूरा किया जाना है।

रैपिड रेल के इसी पहले खंड को जो साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है। इसे मार्च में ही यात्रियों के लिए शुरू किया जाना है। इस खंड पर ट्रैक बनाने का कार्य पूरा हो गया है, ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन के इंस्टालेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है और अब ट्रायल रन किया जा रहा है। एक औपचारिक ट्रायल के बाद, यह दुहाई डिपो से साहिबाबाद के बीच यात्रियों के लिए 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने लगेगी। इस रूट पर 5 स्टेशन हैं। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इस यात्रा के दौरान यात्री यहां पर मोबाइल और कार्ड के माध्यम से भी टिकट खरीद सकेंगे। फिलहाल रैपिड रेल के छह कोच बन तैयार हो गए हैं और इनका ट्रायल रन किया जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment