सीबीआई द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में आप आज देशभर में प्रदर्शन

Last Updated 27 Feb 2023 09:41:58 AM IST

सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में पार्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।


आम आदमी पार्टी

गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया था।

इसे लेकर आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्तार्ओं में भारी आक्रोश है।

रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सिसोदिया के घर के बाहर इकट्ठे हो गए थे।

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मुख्य तौर पर सुरक्षा एजेंसियों के मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment