केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश, एलजी से सीधे आदेश लेना बंद करें

Last Updated 24 Feb 2023 05:29:35 PM IST

दिल्ली सरकार ने ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (टीबीआर) को रेखांकित करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को उपराज्यपाल कार्यालय से सीधे आदेश लेना बंद करने का निर्देश दिया है।


उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग के सचिवों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से कोई सीधा आदेश मिलने पर सचिवों को प्रभारी मंत्री को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, उपराज्यपाल टीबीआर और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 व 50 का उल्लंघन कर निर्वाचित सरकार को दरकिनार करते हुए विभाग सचिवों को आदेश जारी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उपराज्यपाल से इस तरह के अवैध सीधे आदेशों को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। मनीष ससोदिया ने कहा, उपराज्यपाल से सीधे प्राप्त ऐसा कोई भी आदेश संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment