गला घोंटने से हुई निक्की की मौत : पुलिस
चिकित्सकों की प्राथमिक राय है कि दिल्ली में 23 वर्षीय निक्की यादव की मौत की वजह उसका गला घोंटा जाना है और उसके शव पर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
![]() अपनी लिव-इन पार्टनर का कत्ल कर शव को फ्रिज में छुपाने वाले आरोपी साहिल गहलोत को बुधवार को द्वारका कोर्ट में पेश करने ले जाते दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के कर्मी। फोटो : एसएनबी |
निक्की यादव की कथित तौर पर 24 वर्षीय पुरुष मित्र साहिल गहलोत द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वह उसका शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रखकर उसी दिन दूसरी महिला से विवाह करने के लिए रवाना हो गया। उधर दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को लिव इन पार्टनर (महिला) की हत्या करके शव को दक्षिणी दिल्ली में पांच दिन तक रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी पुरुष को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिनों तक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया ताकि हत्या के सटीक दृश्य और कथित अपराध के बाद उसकी कार्रवाई का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने कहा कि यहां स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम दो घंटे से अधिक समय तक चला और चिकित्सकों की प्राथमिक राय के मुताबिक उसकी मौत की वजह गला घोंटा जाना है। उन्होंने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के दल के हवाले से कहा कि शव पर निक्की यादव की हत्या में इस्तेमाल किये गये डाटा केबिल के कारण पड़े कुछ निशान को छोड़कर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘चूंकि शव को पांच दिनों से अधिक समय तक एक रेफ्रिजरेटर में रखा गया था, इसलिए इसका विघटन बहुत धीमी गति से हो रहा था। फिलहाल उसकी मौत के सटीक समय को सुनिश्चित करना कठिन है। हालांकि, यह केवल प्राथमिक राय है और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आने में कुछ समय लगेगा।’पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार के लिए शव को हरियाणा के झज्जर जिला स्थित महिला के पैतृक गांव में ले जाया गया है।
हम न्याय चाहते हैं, दोषी को फांसी की सजा मिले
दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अपने पुरुष मित्र के हाथों मारी गई 23 वर्षीया युवती निक्की यादव के पिता ने कहा है कि अब ‘हम न्याय चाहते हैं और दोषी को फांसी की सजा’ दी जानी चाहिए। यहां दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर बुधवार को शव सौंपे जाने का निक्की के परिवार के सदस्य इंतजार कर रहे थे।
बताया जाता है कि निक्की पीएचडी के लिए तैयारी कर रही थी। निक्की की बहन ने कहा, ‘‘क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। मेरी बहन के साथ असल में क्या हुआ था उसे अब भी समझ नहीं पाने के कारण मैं कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हूं।’ हरियाणा के झज्जर जिला स्थित अपने गांव के लिए रवाना होने से पहले निक्की के पिता सुनील यादव ने कहा, ‘‘हमारी बेटी नहीं रही। अब हम केवल न्याय चाहते हैं। दोषी को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए और उसे इस बर्बर अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए।’मुर्दाघर के बाहर खड़े निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने कहा कि वे लोग निक्की के साहिल के साथ प्रेम संबंध से अवगत नहीं थे।
घर से पीड़िता के आखिरी घंटों के सीसीटीवी फुटेज निकाले
पुलिस ने बुधवार को निक्की यादव के उत्तम नगर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला तो पता चला कि 23 वर्षीय महिला अपने पुरुष मित्र द्वारा हत्या किये जाने से घंटों पहले छोटे-मोटे काम कर रही थी। यह फुटेज नौ फरवरी की है, जिस दिन उसके पुरुष मित्र साहिल गहलोत की सगाई थी।। पहले फुटेज में, जो दोपहर एक बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है।
दूसरे फुटेज में, जो रात नौ बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है। वह एक मिनट के अंदर लौटती दिखती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम और सबूत एकत्र करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि हत्या के दिन की घटनाओं का क्रम सुनिश्चित किया जा सके।’’
डीसीडब्ल्यू का पुलिस को नोटिस
निक्की यादव हत्याकांड के सामने आने पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में की अब तक कि गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली अब रहने लायक नहीं रह गई है। कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था। अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके ब्यॉयफ्रेंड ने मार डाला, फ्रिज में लाश रखी और अगले दिन किसी और से शादी की। बेहद ख़्ाौफ़नाक। आख़्िार कब तक लड़िकयां ऐसे मरती रहेंगी। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाए जाने को कहा।
| Tweet![]() |