दिल्ली सरकार ने डीडीए को महरौली में तोड़फोड़ रोकने के दिए निर्देश

Last Updated 12 Feb 2023 09:51:24 AM IST

दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक महरौली में रह रहे निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है।


दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत

गहलोत ने विवादित क्षेत्र का नए सिरे से सीमांकन कराने का आदेश दिया है। राजस्व मंत्री ने कहा है कि कब्जाधारियों को बिना कोई नोटिस दिए अंधेरे में रखकर सीमांकन किया गया है।

उन्होंने जिलाधिकारी (दक्षिण) को भूमि का नए सिरे से सीमांकन करने और डीडीए को तत्काल इस बारे में सूचित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक महरौली में रह रहे निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी। बैठक में सामने आया कि विभाग ने सीमांकन प्रक्रिया के दौरान उक्त व्यक्तियों को नोटिस जारी नहीं किया था। सीमांकन के तरीके को सही नहीं बताते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि लाडो सराय गांव घनी आबादी वाला क्षेत्र है और गांव में मकान बहुत पुराने हैं।

राजस्व मंत्री ने आदेश दिया है कि इस कवायद के दौरान जिन व्यक्तियों के प्रभावित होने की संभावना है, उन्हें निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए सीमांकन के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा जा सकता है।

डीएम (दक्षिण) को डीडीए अधिकारियों को इस आदेश के बारे में तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा। डीडीए ने महरौली स्थित पुरातत्व पार्क क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जो शनिवार को भी जारी रहा।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment