दिल्ली मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव आज, सिविक सेंटर पर टिकीं सबकी निगाहें

Last Updated 24 Jan 2023 07:07:18 AM IST

दिल्ली नगर निगम की मंगलवार को होने वाली बैठक को लेकर फिलहाल राजनीतिक हलकों में सबकी निगाहें निगम मुख्यालय सिविक सेंटर की ओर लगी हुई है।


आप बनाम भाजपा

पाषर्दों का शपथ ग्रहण समारोह और महापौर-उप महापौर का चुनाव नोकझोंक के बीच संपन्न हो पाएगा या फिर एक बार फिर लटक जाएगा, यह कयास जारी है। हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) व भाजपा में कुछ लोग इस कोशिश में भी हैं कि कल सब कुछ सामान्य रूप से हो जाए, लेकिन जहां तक राजनीतिक लाभ लेने का प्रश्न आएगा, वहां लगता नहीं कि कोई भी पार्टी पीछे हटेगी। अपनी रणनीति का खुलासा दोनों तरफ से मंगलवार को सदन में ही करने की बात निकल कर आ रही है।

भाजपा अब पूरी तरह आप को सदन में घेरने की रणनीति में जुट गई है। निगम का दायित्व फिलहाल रोहिणी के विधायक और पूर्व में तीन बार निगम पाषर्द के साथ निगम की महत्वपूर्ण समितियों में जिम्मेदारी निभा चुके विजेंद्र गुप्ता और उनकी टीम को मिल जाने के बाद स्थिति और दिलचस्प हो गई है। भाजपा की पूरी रणनीति है कि इस बार आप किसी तरह का राजनीतिक हथकंडा न चला पाए।

माना जा रहा है कि आप की रणनीति निर्वाचित पाषर्दों को पहले शपथ दिलाने के पीछे यह थी की निर्वाचित पाषर्दों की शपथ हो जाएगी तब वह मनोनीत पाषर्दों के शपथ पर व्यवधान लगा उन्हें नहीं लेने देंगे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक भाजपा उन्हें अब उनके ही जाल में उलझाना चाहती है, जिसके चलते पहले निर्वाचित पाषर्दों की शपथ दिलवा दी जाएगी।

विधि विशेषज्ञों का कहना है की पीठासीन अधिकारी के पास हालांकि पर्याप्त अधिकार हैं कि वह अभी भी जिस तरह शपथ पाषर्दों को दिलाना चाहे दिला सकती हैं। मनोनीत पाषर्दों को वह पहले दिलाना चाहें यह भी उनके हाथ में है भले ही एजेंडे में कुछ भी लगा हो वह सदन में उसे पलट सकती हैं।

कार्यसूची के तहत ही चलेगा सदन

दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। हालांकि इससे पहले नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पाषर्दों (एल्डरमैन) को शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर निगम की कार्यसूची में पहले मनोनीत पाषर्दों को शपथ दिलाने का प्रावधान है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सदन की परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। मंगलवार को आयोजित बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों को चुनाव होना है। इससे पहले सभी पाषर्दों को शपथ दिलाने की तैयारी है।

चुनाव में भाजपा से सहयोग की अपील

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को भाजपा से अनुरोध किया कि मेयर चुनाव के लिए मंगलवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में होने वाली बैठक में वह पाषर्दों के साथ सहयोग करें। भाजपा से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘आप’ पाषर्द चाहते हैं कि महापौर का चुनाव जल्द से जल्द हों। हमारे सभी पाषर्द समय पर निगम सदन आएंगे और मतदान में हिस्सा लेंगे। हम मिलकर नागरिकों के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। दुग्रेश पाठक ने कहा कि मैं भाजपा से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह संविधान का पालन करे और सदन को शांति से चलने दें।  नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में मेयर व डिप्टी का चुनाव होना है। गौरतलब है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सदन की पहली बैठक में होता है, जो नगर निगम चुनाव के बाद आयोजित होती है।

निगम बैठक में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को होने वाले मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने अपने पाषर्दों से कहा है कि वे मंगलवार को होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही पार्टी किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगी।

आदर्श शर्मा/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment