MCD Election : सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर

Last Updated 04 Dec 2022 07:30:31 AM IST

राजधानी दिल्ली में रविवार को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।


सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर

ऐसे में चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड के अलावा अर्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए पुलिस का ध्यान मुख्यत: सांप्रदायिक तनाव की आशंका को रोकने तथा उम्मीदवारों को अवैध तरीकों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने से रोकने पर होगा।  पुलिस, अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड के लिए रिहर्सल का आयोजन भी किया गया है।

नॉर्थ जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि कर्मियों को निष्पक्ष आचरण प्रदर्शित करने, उपद्रवियों के खिलाफ सतर्क रहने और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कर्तव्यों को पूरा करने के लिहाज से प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) जोन-2 सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का सव्रेक्षण कराया जा चुका है।  जोन-1 में विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पिछले छह-आठ सप्ताह से दिल्ली नगर निगम चुनाव पर पुलिस की नजर है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को रात में अपने कार्यालय में रहने को कहा गया है, वहीं पुलिस निरीक्षकों को गिरोहों के झगड़ों या सांप्रदायिक रूप ले सकने वाले किसी संघर्ष से संबंधित कोई भी फोन कॉल आने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।    

दीपेंद्र पाठक ने बताया कि निर्वाचन आयोग और चुनाव कराने में शामिल एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हम कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और बहुत सुरक्षित माहौल बना रहे हैं। अगर शांति भंग करने के लिए कोई गतिविधि की जाती है तो पेशेवर पुलिस और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment