MCD चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी बाजार

Last Updated 04 Dec 2022 07:26:27 AM IST

सीटीआई ने इसको लेकर इन बाजारों के व्यापारी नेताओं से बात की और सभी ने मिलकर चार दिसंबर के बंद का औपचारिक निर्णय लिया।


MCD चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी बाजार

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव को लेकर किसी भी तरह की छुट्टी की औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी, जिसको लेकर व्यापारियों में काफी भ्रम था, क्योंकि होलसेल बाजारों में तो रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन दिल्ली के ज्यादातर रिटेल बाजार जैसे करोल बाग, गांधी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, साउथ एक्स, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा आदि रविवार को खुले रहते हैं। व्यापारियों में भ्रम था कि यह बाजार चुनाव के दिन खुले रहेंगे या बंद रहेंगे।

सीटीआई ने इसको लेकर इन बाजारों के व्यापारी नेताओं से बात की और सभी ने मिलकर चार दिसंबर के बंद का औपचारिक निर्णय लिया। चार दिसम्बर को दिल्ली के सभी होलसेल और रिटेल बाजार बंद रहेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment