पोस्टर जारी कर भाजपा ने आप पर साधा निशाना, सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार और तिहाड़ टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर

Last Updated 02 Dec 2022 04:10:07 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा गठित एक जांच समिति में जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में विशेष उपचार पाने के लिए अपने आधिकारिक पद का 'दुरुपयोग' करने का दोषी पाए जाने के बाद, दिल्ली भाजपा ने फिर से एक पोस्टर साझा किया।


पोस्टर में सत्येंद्र जैन को तिहाड़ पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में दर्शाया गया है, जिसका शीर्षक है "नहीं मिलेगी सजा, मिलेगी मलिश या मजा।"

राष्ट्रीय प्रवक्ता से बात करते हुए और दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा, तिहाड़ जांच से स्पष्ट रूप से पता चला है कि आप ने 'सत्येंद्र का दरबार' लगाने की अनुमति दी थी और इसलिए वे 'भ्रष्ट' मंत्री की रक्षा कर रहे हैं।

जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि एक नहीं बल्कि दो बाल बलात्कारी योग्य फिजियोथेरेपिस्ट नहीं होने के बावजूद जैन को विशेष सेवाएं दे रहे थे। यह भी कहा जाता है कि दोनों को उनकी सेवा करने के लिए मजबूर किया गया था। इससे यह भी पता चलता है कि जेल के शीर्ष अधिकारी सत्येंद्र जैन को कैसे अनुमति दे रहे हैं।

उन्होंने एक मंत्री के रूप में जेल में कदम रखा ताकि वे अपनी वीवीआईपी मालिश के लिए पद का दुरुपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्होंने तिहाड़ को एक रिसॉर्ट में बदल दिया है और 'सजा' के बजाय 'मजा' ले रहे हैं।

बता दें, जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सह-आरोपी से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment