एम्स सर्वर अटैक बड़ी साजिश, बड़े संगठित गैंग हो सकते हैं शामिल : राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एम्स के सर्वर डाउन होने की घटना को बड़ी साजिश बताते हुए कहा है कि इसके पीछे 'स्टेट एक्टर' भी हो सकते हैं या बड़े संगठित गैंग भी हो सकते हैं।
![]() केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर |
आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एम्स सर्वर अटैक कोई सामान्य अटैक नहीं है, यह निश्चित रूप से एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीईआरटी,एनआईए और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं को साइबर अटैक से बचाने के लिए कई तरह के पुख्ता इंतजाम करती है लेकिन एम्स एक स्वायत्त संस्थान है, जो इस काम के लिए प्राइवेट एजेंसियो को हायर करती है। सरकार भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक स्टैंडर्ड तय करने पर विचार कर रही है, जिसे एडवाइजरी के रूप में एम्स जैसे संस्थानों को भेज कर उनसे इसे लागू करने का आग्रह किया जाएगा। लेकिन एक्शन तो एम्स और इन जैसी संस्थाओं को स्वयं ही उठाना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने इसे रैनसमवेयर का मसला बताते हुए कहा कि इसमें मरीज का डेटा लीक नहीं हुआ है बल्कि मरीज के डेटा का एक्सेस एम्स अस्पताल से बंद हो गया है। यह साइबर सुरक्षा का मसला है।
राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा कि सरकार डेटा ब्रीच को लेकर डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लाने जा रही है उसके लागू होने के बाद एम्स जैसी घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति अपनी डेटा प्राइवेसी को लेकर डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड के पास ईमेल भेजकर शिकायत कर सकते हैं।
| Tweet![]() |