कुछ मिला नहीं तो मेरे पीए को ही गिरफ्तार कर लिया : सिसोदिया
Last Updated 06 Nov 2022 09:32:12 AM IST
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीए की गिरफ्तारी से वह तिलमिला गए हैं।
![]() उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) |
उन्होंने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि ‘इन्होंने झूठी एफआईआर कर मेरे घर पर रेड करवाई, बैंक में लॉकर तलाश किए, मेरे गांव में जाकर जांच कर ली, लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला।
आज इन्होंने मेरे पीए (देवेंद्र शर्मा) के घर पर ईडी की रेड कर दी, वहां भी कुछ नहीं मिला, तो अब उसको गिरफ्तार करके ले गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर। सूत्रों के मुताबिक यह गिरफ्तारी नई आबकारी नीति में हुई अनियमितता के आरोप में हुई है।
| Tweet![]() |