राष्ट्रीय राजधानी में हवा चली फिर भी वायु प्रदूषण ‘गंभीर’
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
![]() राष्ट्रीय राजधानी में हवा चली फिर भी वायु प्रदूषण ‘गंभीर’ |
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे 408 दर्ज किया गया। लेकिन शाम को यह 381 पर आ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सापेक्षिक आद्र्रता सुबह साढ़े आठ बजे 98 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भेजने के लिए उपाय करें ताकि दिल्ली की सीमाओं पर यातायात जाम से बचा जा सके।
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के साथ, केंद्र के वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि इससे विद्युत और सीएनजी चालित ट्रकों के अलावा आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले ट्रकों को छूट दी गई है।
राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लिखे पत्र में कहा कि जीआरएपी के चौथे चरण को तीन नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जिसके बाद एनसीआर और दिल्ली के अधिकारियों से कहा गया है कि गैर-आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले ट्रकों को अगले आदेश तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए।
| Tweet![]() |