शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में ही होगा : पुरी

Last Updated 06 Nov 2022 09:35:47 AM IST

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया और कहा कि काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है।


केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (File photo)

मंत्री ने ट्विटर पर निर्माणाधीन इमारत की कुछ तस्वीरें भी साझा की। सरकार का कहना है कि यह परियोजना नवम्बर तक पूरी हो जाएगी और संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा।
पुरी ने ट्वीट किया, आज नए संसद भवन में जारी निर्माण कार्योंं की समीक्षा की। कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित वास्तुशिल्प तत्वों के साथ अत्याधुनिक इमारत। आधुनिकता परंपरा से मिलती है। शुक्रवार को कोच्चि की अपनी यात्रा के दौरान पुरी ने कहा था, ‘मैं हर सप्ताह निर्माण स्थल का दौरा करता हूं। काम बहुत तेज गति से जारी है। चार हजार से अधिक लोग चौबीस घंटे काम कर रहे हैं।’

आमतौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवम्बर-दिसम्बर में आरंभ होता है।

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, विजय चौक से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का सुधार, प्रधानमंत्री के एक नये आवास और एक प्रधानमंत्री कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।

इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजक्ट्स लिमिटेड कर रहा है। नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment