दिल्ली : रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान, फाइल दोबारा एलजी को भेजी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ प्रस्ताव की फाइल मंजूरी ने लिए दोबारा उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेज दी है।
![]() दिल्ली : रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान, फाइल दोबारा एलजी को भेजी |
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि फाइल में पिछले अभियान के परिणामों के पर्याप्त सुबूत हैं।
दरअसल उप-राज्यपाल ने बीते शनिवार को यह फाइल यह कहते हुए लौटा दी थी कि फाइल में जरूरी चीजें दर्ज नहीं हैं।
गोपाल राय ने बताया, वाहनों के प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए देश के 40 शहरों में इस तरह के अभियान चलाए गए हैं।
हमने यह भी पाया कि ब्रिटेन और अमेरिका में इस तरह के अभियान चलाए गए हैं। राजधानी में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पहली बार यह अभियान 16 अक्टूबर, 2020 को शुरू किया था।
अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट के हरी होने तक प्रतीक्षा करते हुए अपने वाहनों का इंजन बंद रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि आमतौर पर ट्रैफिक सिग्नल पर केवल 20 फीसद चालक ही इंजन बंद करते हैं, लेकिन अभियान के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 80 फीसद तक चला जाता है।
| Tweet![]() |