DU UG Admission 2022: डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी

Last Updated 31 Oct 2022 12:46:19 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीटों के आवंटन की दूसरी सूची जारी कर दी है और इसमें शामिल कुल 145 अभ्यर्थियों ने उन्हें आवंटित कॉलेज तथा पाठ्यक्रम स्वीकार भी कर लिए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजीयक विकास गुप्ता ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने रविवार देर रात करीब एक बजे सूची जारी की। छात्र डैशबोर्ड पर जाकर उन्हें आवंटित सीट को स्वीकृत कर सकते हैं। सुबह चार बजे तक इनमें से 145 छात्रों ने पहले ही सीटें मंजूर कर ली हैं।’’

छात्रों के पास आवंटित सीटों को स्वीकार करने के लिए एक नवंबर तक का वक्त है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले चरण के सीटों के आवंटन में 59,100 अभ्यर्थियों ने दाखिले लिया है। पहला चरण पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों को दूसरे चरण में शामिल किया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment