दिल्ली : छठ पूजा को लेकर एलजी ने सीएम को लिखा पत्र

Last Updated 29 Oct 2022 12:13:01 PM IST

राजधानी में छठ पूजा के आयोजन की तैयारियों को लेकर उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर छठ घाटों पर चाक चौबंद व्यवस्था करने को कहा है।


दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

शुक्रवार को लिखे पत्र में एलजी से कहा है कि 840 घाटों को पूजा के लिए अधिकृत किया गया है। इन घाटों पर साफ-सफाई से लेकर बिजली, पानी समेत सभी तरह की व्यवस्था की जाए। बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों के लिए यह सबसे बड़ा आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व है।

लाखों लोग इस महापर्व को बड़ी श्रद्धा और शिद्दत के साथ मनाते हैं। पत्र के मुताबिक दिल्ली में कुछ घाट ऐसे भी हैं, जहां 10 हजार से 40 हजार तक श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। बीते दो साल से कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालु इस पर्व को मनाने से वंचित रहे। इस वजह से ही इस बार इसका महत्व और बढ़ गया है। इस आयोजन में दिल्ली पुलिस, एनडीएमसी एवं डीडीए को भी सहयोग करने का निर्देश दिया है।

उप-राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि सभी छठ पूजा घाटों की नियमित सफाई की जाए। सरकार यह सुनिश्चित करे कि पूजा घाटों पर श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने के साथ ही सरकारी कर्मियों की तैनाती की जाए।

इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सूचित किया जाए और सोशल मीडिया पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। घाटों से कूड़े को उठाने की नियमित व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालुओं के साथ पर्यावरण फ्रेंडली व्यवहार हो। घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर खतरनाक स्थलों को चिह्नित करके पर्याप्त संख्या में वोट्स एवं गोताखोर लगाने की जरूरत है।

सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लावरवाही नहीं बरती जाए। पत्र में भलस्वा झील, वजीराबाद, सोनिया विहार, मैदान गढ़ी, कालिंदी कुंज, बुद्ध विहार (उत्तर नगर) समेत कुछ घाटों का पत्र में विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इन घाटों पर 10 से 40 हजार तक श्रद्धालु पूजा के लिए आते हैं। ऐसे घाटों पर विशेष व्यवव्था करने की जरूरत है। संबंधित विभाग मिशन मोड में रहें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment