दिल्ली विविद्यालय : कोर्स व कालेज बदलने का मौका आज से

Last Updated 26 Oct 2022 06:53:22 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (यूजी) स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को बुधवार से उनकी पसंद में ऊपर रहने वाले ‘कार्यक्रम और कॉलेज’ को चुनने (अपग्रेड करने) का अवसर देगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


दिल्ली विविद्यालय : कोर्स व कालेज बदलने का मौका आज से

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को उनकी पहली पसंद वाले पाठ्यक्रम और कॉलेज आवंटित किये गये हैं, उन्हें यह विकल्प नहीं मिलेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन के पहले चरण के बाद शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।

विश्वविद्यालय कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम  (सीएसएएस) के पहले दौर के बुधवार को समाप्त होने के बाद खाली सीटों की सूची जारी करेगा।

इसके बाद उम्मीदवार उन्हें आवंटित सीटों से ऊपर की प्राथमिकता वाले पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन कर सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी और सीएसएएस के पहले चरण में प्रवेश ले चुके अभ्यर्थी इसके बाद बृहस्पतिवार तक उच्च वरीयता वाले विकल्प चुन सकते हैं।

अपग्रेड’ विकल्प को चुनने का मतलब होगा कि उम्मीदवार ने अगले चरण में अपनी पसंद में ऊपर के स्थान पर रहने वाले किसी कार्यक्रम और कॉलेज में प्रवेश की पेशकश पर विचार करने की सहमति दी है।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उम्मीदवार की मौजूदा आवंटित सीट स्वत: निरस्त हो जाएगी और नयी पसंद के अनुसार आवंटन किया जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment