केजरीवाल - एमसीडी की नाकामी का बहाना न बनाए भाजपा

Last Updated 20 Oct 2022 06:34:47 PM IST

आम आदमी पार्टी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, अपनी विफलता का बहाना न बनाएं, बल्कि बताएं कि आपने 15 साल में क्या किया है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

केंद्रीय गृह मंत्री ने गुरुवार को तहखंड में दिल्ली नगर निगम के कचरे से बिजली संयंत्र का उद्घाटन करते हुए आप पर तीखा हमला बोला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विज्ञापनों के सहारे सरकार चलाने का आरोप लगाया। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, आप संयोजक केजरीवाल ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि अगले एमसीडी चुनाव में, दिल्ली तय करेगी कि उन्हें कचरे से भरी दिल्ली चाहिए या स्वच्छ दिल्ली।

उन्होंने तीन पूर्ववर्ती नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए पूछा- केंद्र सरकार ने 15 साल में एमसीडी को कितना पैसा दिया?, क्या दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार नहीं थी? एक डबल इंजन? अपनी विफलता का बहाना मत बनाओ। मैं आपको चुनौती देता हूं- जनता को बताएं कि आपने 15 साल में क्या काम किया है।

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, जो चीज आप 15 साल में नहीं कर सके, उसके लिए अब आप तीन साल और चाहते हैं? लोग आप पर भरोसा क्यों करें? आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब हम दिल्ली को कचरा मुक्त बनाएंगे। अगले एमसीडी चुनावों में, दिल्ली के लोगों को यह चुनना होगा कि वे कचरे से भरी दिल्ली चाहते हैं या स्वच्छ दिल्ली।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तहखंड में अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्र ओखला लैंडफिल साइट पर प्रतिदिन 2,000 टन नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) का उपयोग करके 25 मेगावाट (एमडब्ल्यू) बिजली का उत्पादन करेगा। दिल्ली नगर निगम के चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी क्योंकि गृह मंत्रालय ने हाल ही में अंतिम परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार और अधिसूचित किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment