प्रदीप सिंह खरोला आईटीपीओ के सीएमडी नियुक्त

Last Updated 19 Oct 2022 05:44:09 PM IST

केंद्र ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला की भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।


प्रदीप सिंह खरोला आईटीपीओ के सीएमडी नियुक्त

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खरोला को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आईटीपीओ के पद पर पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन में नियुक्ति को मंजूरी दी है।"

आदेश में कहा गया है कि खरोला राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अध्यक्ष के पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक कि उनके स्थान पर एक नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती।

1985 बैच के आईएएस अधिकारी को इस साल मार्च में एनआरए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने सीएमडी एयर इंडिया और सचिव, नागरिक उड्डयन के रूप में भी काम किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment