दो माह में 100 ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे : केजरीवाल

Last Updated 19 Oct 2022 08:20:16 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन की पार्किंग एरिया में 11 नए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की। उन्होंने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे किफायती मॉडल है।


इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पर 11 ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करते सीएम अरविंद केजरीवाल। फोटो : आईएएनएस

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के परिचालन पर आने वाले खर्च का जिक्र करते हुए कहा कि वाहन चलाना काफी सस्ता होगा। वाहन चालकों से प्रति यूनिट तीन रुपए प्रति यूनिट शुल्क वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो महीने में राजधानी में 100 नए चार्जिग स्टेशन तैयार हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक पॉलिसी के तहत सरकार ने 2024 तक दिल्ली की सड़कों पर 25 फीसद ईवी वाहनों की हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।

इस मौके पर दिल्ली डायलॉग कमीशन की उपाध्यक्ष जस्मिन शाह, विधायक प्रवीण कुमार एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस दिवाली पर उनके पास इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की यह एक अच्छी वजह है कि परिचालन काफी किफायती है। दो पहिया ईवी वाहन के परिचालन पर 7 पैसे, तीन पहिया पर 8 पैसे और कार के परिचालन पर 33 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। इन 11 चार्जिग स्टेशनों में 73 चार्जिग प्वाइंट  और 12 स्वैपिंग स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में हमने 10 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। हमने चार्जिग स्टेशनों पर अधिक फोकस किया है।

यह ईवी वाहनों की खरीद में महती भूमिका निभाएंगे। बीते दो साल में दिल्ली में 70 हजार ई-वाहन खरीदे गए हैं। केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली ने न्यूयार्क और कैलिफोर्नियां को भी पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में सरकार ने वषर्2020 में ईवी पॉलिसी लांच की थी। उन्होंने कहा कि राजधानी में मौजूदा समय में 2900 प्वाइंट के साथ स्वैपिंग स्टेशनों की संख्या 250 हो गई है। अधिकतर चार्जिग प्वाइंटस मॉल, थिएटर, पब्लिक कार्यालयों, मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए हैं। जिससे ईवी वाहन चालकों को चाजिंग में किसी तरह दिक्कत न हो।

यह 11 चार्जिग स्टेशन डीटीएल ने बनाए हैं। यह सभी पीपीपी मॉडल पर लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चार्जिग स्टेशन लगाने वाली कंपनियों डीटीएल, डीडीसी, दिल्ली मेट्रो समेत सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पार्किग, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पार्किग, वसंत विहार मेट्रो स्टेशन, कैर डिपो, द्वारका मोड मेट्रो स्टेशन पार्किंग, शादीपुर डीटीसी डिपो, सरिता विहार मेट्रो स्टेशन पार्किंग, मोहन एस्टेट मेट्रो पार्किंग, हरकेश नगर ओखला मेट्रो स्टेशन पार्किंग, हौज खास मेट्रो स्टेशन पार्किंग, स्टार मॉल के पास भी चार्जिग स्टेशन लगाने की योजना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment