सिसोदिया ने एलजी को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है।
![]() दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया |
उन्होंने पत्र में बलजीत नगर में 25 साल के युवक की हत्या का मामला उठाया है।
सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके संज्ञान में होगा कि बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतीश नामक युवक की गुंडों ने दिन दहाड़े पीट पीट कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद से गुंडे फरार हैं और पुलिस परिवार को केवल उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है। इस समय उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी? यह सोचकर ही दिल दहल जाता है।
दिल्ली में इस महीने में ही जिस तरह एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं वह दिल दहलाने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है।
अपराधियों में कानून व्यवस्था का कोई खौफ ही नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाकर रखने की जिम्मेदारी संविधान ने आपको दी है।
| Tweet![]() |