दिल्ली के LG ने केजरीवाल पर और उनके मंत्रियों पर प्रशासनिक जिम्मेदारी और संवैधानिक कर्तव्यों से भागने का लगाया आरोप

Last Updated 09 Oct 2022 08:49:05 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन पर और उनके मंत्रियों पर प्रशासनिक जिम्मेदारी और संवैधानिक कर्तव्यों से भागने का आरोप लगाया है।


उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

सात अक्टूबर को लिखे पत्र में सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाषण और विज्ञापन’ पर आधारित शासन बुनियादी जनहित के कार्यों से अलग है।

सक्सेना का पत्र उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने और उसके फैसलों पर ‘असंवैधानिक रूप से’ जांच बैठाने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आया है।

उपराज्यापल ने कहा कि उनके पत्र और निर्देश सरकार को उसके कामकाज में ‘त्रुटियों और कमियों’ के खिलाफ आगाह करने के लिए थे, फिर भी उन पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया गया और ‘निराधार आरोपों’ के तहत उन्हें निशाना बनाया गया।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उपराज्यपाल ने आबकारी नीति (अब समाप्त हो चुकी) की जांच, एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति की उपस्थिति में केजरीवाल या उनके मंत्रियों की अनुपस्थिति, बिजली सब्सिडी, शिक्षकों की भर्ती समेत कईं अन्य बिंदुओं की जांच के संबंध में अपने निर्देशों के बारे में पूछा कि इन सभी मामलों की जांच के आदेश देने में वह कहां गलत थे।

केजरीवाल बोले, एक और लव लेटर आया

सक्सेना को करारा जवाब देते हुए केजरीवाल ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, आज एक और लव लेटर आया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी एक ट्वीट में उपराज्यपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था, एलजी साहब जितना मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी नहीं डांटती।



सिसोदिया के ‘निराधार’ पत्र पर संज्ञान लें सीएम

पत्र में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लिखे गए ‘निराधार’ पत्र के साथ-साथ अन्य आप नेताओं द्वारा दिए गए ‘भ्रामक’ बयानों का संज्ञान लेने को कहा है।

उन्होंने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि मेरे द्वारा लिखित में जो विषय आपको बताए गए थे। लेकिन अफसोस की बात है कि आपने और आपकी पार्टी के सदस्यों ने इन सभी मुद्दों पर संतोषजनक कार्रवाई करने या उचित उत्तर देने के बजाय, गलतियों और कमियों को सामने लाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक, निराधार और झूठे आरोप लगाने के लिए हर तरह का सहारा लिया है ताकि ध्यान आकषिर्त किया जा सके।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment