महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल के न पहुंचने पर LG ने जताई आपत्ति
महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती (2 अक्टूबर) पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आपत्ति जताई है।
![]() 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल के न पहुंचने पर LG ने जताई आपत्ति |
मुख्यमंत्री को लिखे पांच पेज के पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से इस कार्यक्रम के प्रति असम्मान प्रकट होता है। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के लिए मिनट टू मिनट 6.45 से लेकर 8.45 तक का कार्यक्रम जारी हुआ था। एलजी ने पत्र में लिखा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कुछ मिनट बाद ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूदा रहना उचित नहीं समझा। पत्र में उप-राज्यपाल ने लिखा है कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के राजघाट स्थित स्मारकों पर क्रमश: आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। एलजी ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की उपेक्षा से बचना चाहिए।
केजरीवाल ने किया राष्ट्रपिता का अपमान : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के किसी भी मंत्री का राजघाट नहीं पहुंचना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री सहित देश की परम्पराओं का अपमान है।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने सोची समझी साजिश के तहत न खुद महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर गए न ही अपने मंत्रियों को जाने की इजाजत दी। इस गुनाह के लिए उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने मंत्रालय से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी और फिर अब गांधी जयंती पर उनकी समाधि पर न जाकर केजरीवाल ने अपनी मानिसकता बता दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव के कारण देश के महापुरु षों की बात करना और चुनाव खत्म होते ही भूल जाना केजरीवाल की पुरानी आदत है।
| Tweet![]() |