कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में कमलनाथ ने किया इनकार

Last Updated 26 Sep 2022 09:04:55 PM IST

राजस्थान में सियासी घटनाक्रम पर सोनिया गांधी संग मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद कमलनाथ ने यह साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आगे नहीं है और उन्हें मध्यप्रदेश में रहना है।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

सोनिया गांधी संग हुई बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे, करीब आधे घंटे की बैठक के बाद जब कमलनाथ बाहर निकले तों उनसे आईएएनएस नें सवाल किया कि, क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आगे हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं नहीं हूं और मैं मध्यप्रदेश में रहना चाहता हूं।

जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी नें आनन-फानन में कमलनाथ को इस बैठक के लिए बुलाया था। यह बैठक तब बुलाई गई जब सोनिया गांधी नें पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, मलिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल संग बैठक की और राजस्थान घटनाक्रम को समझा।

इससे पहले अजय माकन नें सोनिया गांधी के साथ बैठक होने पर कहा, सोनिया गांधी नें राजस्थान पर एक लिखित रिपोर्ट मांगी है जिससे उन्हें आज रात या कल सुबह तक सौंपनी है।

दरअसल कुर्सी को लेकर राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच चल रहे घमासान चल रहा है। सोनिया और कमलनाथ की मीटिंग के बाद आज कुछ तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। कांग्रेस नेताओं की माने तो अब अशोक गहलोत की जगह दूसरे नामों पर विचार हो रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment