महिला आयोग ने बच्चों के अश्लील वीडियो की उपलब्धता को लेकर ट्विटर और दिल्ली पुलिस को समन जारी किया

Last Updated 20 Sep 2022 04:26:29 PM IST

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने ट्विटर और पुलिस को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर बच्चों के अश्लील वीडियो की उपलब्धता को लेकर समन जारी किया है।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

समन का जवाब देने के लिए ट्विटर और दिल्ली पुलिस को 26 सितंबर तक का समय दिया गया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की घटना ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया और मैंने अपनी टीम से जांच करने के लिए कहा। हमें ट्विटर पर नाबालिग लड़कियों के वीडियो मिले जिनमें उनके साथ दुष्कर्म होते देखा गया। कुछ प्लेटफॉर्म इन वीडियो को 20 रुपये से 30 रुपये में बेच रहे थे। यह बेहद भयावह है।’’



स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने ट्विटर से पूछा है कि इस तरह के वीडियो साइट पर कैसे मौजूद हैं और इस तरह की सामग्री की जांच के लिए उसकी क्या नीतियां हैं ?

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस से इस तरह के वीडियो बनाने और अपलोड करने वालों के साथ-साथ पीड़ितों और आरोपियों की पहचान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

टि्वटर की ओर से अब तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।

गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के परिसर में शनिवार रात छात्रों और छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। इस घटना के सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जांच के आदेश दिए हैं।

ट्विटर की ओर से कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment