दिल्ली में मिस्ड कॉल पर ही मिलेगी बिजली सब्सिडी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करना होगा।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
जो उपभोक्ता आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी एक अक्टूबर से खत्म हो जाएगी। विकल्प की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने 7011311111 मोबाइल नम्बर जारी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग अपना बिजली का बिल दे सकते हैं, वह बिल देंगे।
केजरीवाल ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के करीब 58 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 47 लाख उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। इसमें 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल ‘शून्य’ आ रहे हैं। 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिल आधे आते हैं।
सरकार की मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
400 यूनिट तक की खपत करने वालों को 50 फीसद या 800 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। केजरीवाल ने कहा कि यह योजना आज से ही लागू की जा रही है। 30 सितम्बर तक लागू रहेगी।
यानी एक अक्टूबर के बाद उसी उपभोक्ता का बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी, जो सरकार से मांग करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सब्सिडी पर करीब तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करती है।
| Tweet![]() |