फ्रांस के विदेश मंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Last Updated 14 Sep 2022 09:37:10 PM IST
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का दोस्ती और सहयोग का संदेश दिया।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना |
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना 13-15 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों और श्लोस एलमाऊ (जर्मनी) के साथ अपनी हालिया मुलाकातों को याद किया और जल्द से जल्द भारत में राष्ट्रपति का स्वागत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
| Tweet![]() |