श्रीबालाजी रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन

Last Updated 14 Sep 2022 06:54:49 PM IST

पूर्वी दिल्ली की अति प्रसिद्ध श्री बालाजी रामलीला कमेटी (पं.) के कार्यालय का उद्घाटन रामलीला कमेटी के चेयरमैन श्री प्रवीन तालय जी के द्वारा 12 सितम्बर को सायंकाल सीसबीडी ग्राउंड कड़कडडूमा दिल्ली में किया गया।


श्रीबालाजी रामलीला कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन

रामलीला कमेटी के प्रधान श्री रमेश शर्मा (पिल्लू) ने जानकारी दी कि इस वर्ष की रामलीला का मंचन पूरी भव्यता, जोश और उत्साह के साथ किया जाएगा। इस वर्ष रामलीला ग्राउंड में बड़े एवं आकषर्क झूलों के साथ पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध चाट-खोमचों एवं खाने-पीने की लजीज दार व्यवस्था भी रहेगी।

इस अवसर पर कमेटी के महामंत्री श्री राम भाई, कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुप्ता, लीला मंत्री श्री नरेशन, प्रेस सचिव मनीष गुप्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श्री नरेश अग्रवाल, शशिदेव शर्मा, आलोक किशोर गुप्ता, शुभम गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, साहिल माथुर सहित राजेश जैन के अलावा समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment