अरविंद केजरीवाल के गुजरात ऑटो मिशन पर मनोज तिवारी ने उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात के दौरे और उनके ऑटो मिशन पर सवाल उठाते हुए दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने गुजरात के ऑटो वालों से एक अपील की है।
![]() दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी |
मनोज तिवारी ने गुजरात के सभी ऑटो चालकों से अरविंद केजरीवाल की सच्चाई जानने के लिए दिल्ली के किसी भी ऑटो चालक को फोन करने की अपील करते हुए कहा कि, मैं गुजरात के अपने सभी ऑटो चालक भाईयों से यह निवेदन करता हूं कि आप दिल्ली में अगर किसी ऑटो चालक को जानते हैं तो उनको फोन करिए और उनसे यह जरूर पूछिए कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों से जो वायदे किए थे ,क्या उनका एक भी अंश पूरा किया है। आपको जवाब मिलेगा कि वायदों की झड़ी लगा दी थी लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। 2013 से उन्होंने ऑटो चालकों के साथ किया एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं किया है और अब सिर्फ नाटक कर रहे हैं।
दिल्ली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में लाइसेंस लेने के लिए ऑटो चालकों को भारी रिश्वत भी देनी पड़ती है। तिवारी ने बताया कि वो गुजरात के लोगों को केजरीवाल की सच्चाई बताने के लिए जल्द ही वहां का दौरा भी करेंगे।
गुजरात में ऑटो में जाने और गुजरात पुलिस की सुरक्षा से इंकार करने के लिए अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली और पंजाब से हाई सिक्योरिटी लेकर अरविंद केजरीवाल गुजरात में नाटक करते हैं कि हमें हाई सिक्योरिटी नहीं चाहिए।
| Tweet![]() |