मोदी को केजरीवाल से डर लग रहा है इसलिए रोज झूठे आरोप लगा रहे हैं : आतिशी

Last Updated 12 Sep 2022 07:11:33 AM IST

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सीएम अरविंद केजरीवाल से डर लग रहा है, इसलिए रोज झूठे आरोप लगा रहे हैं।


आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी

देश में पीएम मोदी का विकल्प सीएम केजरीवाल बन गए हैं। सर्वे में 63 फीसद लोगों ने माना कि 2024 में नरेंद्र मोदी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल चुनौती हैं।

पीएम मोदी का जब से सीएम केजरीवाल विकल्प बने हैं तभी से नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है।

एलजी-सीबीआई-ईडी को कहा गया है फर्जी केस निकालकर अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता को रो4को। बौखलाहट में एलजी ने ऐसे मुद्दे पर जांच का आदेश दे दिया, जिसमें कई बार जांच के आदेश हो चुके हैं।

भाजपा के प्रवक्ता-मंत्री और जांच एजेंसी बताएं कि अगर कोई बस खरीदी ही नहीं गई तो उसमें भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है?

उन्होंने कहा कि जब पूरा देश भाजपा की महंगाई-बेरोजगारी से परेशान है, तब केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों को बिजली, स्कूल, अस्पताल, रोजगार दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment