सिसोदिया को भारत रत्न मिलने की मांग पर बोले बीएल संतोष- अपने लिए नोबेल पुरस्कार भी मांग सकते हैं केजरीवाल

Last Updated 23 Aug 2022 06:57:22 AM IST

शराब घोटाले को लेकर दिल्ली में मचे राजनीतिक बवाल के बीच मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देने की बात कह कर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।


अरविंद केजरीवाल

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने आम आदमी पार्टी को अराजकतावादी पार्टी करार देते हुए ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए पद्म विभूषण और मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न मांगने वाले केजरीवाल, खुद के लिए नोबेल पुरस्कार भी मांग सकते हैं।

वहीं दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने भ्रष्ट मंत्रियों के लिए पुरस्कार मांगना ही केजरीवाल के लिए अलग तरह की राजनीति का पर्याय है।



वहीं केजरीवाल के दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल होने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से लोक सभा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल को इधर-उधर की बात करने की बजाय सिर्फ यह बताना चाहिए कि शराब नीति कर नाम पर उन्होंने दिल्ली को क्यों लूटा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment