सिसोदिया के पास केस छोड़ने की पेशकश करने वाले बीजेपी नेता की रिकॉर्डिग है : आप सूत्र

Last Updated 23 Aug 2022 06:48:25 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) और भगवा खेमे के बीच मनीष सिसोदिया को भाजपा की कथित 'प्रस्ताव' पर दिन भर चली बहस के बाद आप के एक सूत्र ने कहा कि सिसोदिया के पास भाजपा द्वारा दिए गए 'प्रस्ताव' की रिकार्डिग है।


सिसोदिया के पास केस छोड़ने की पेशकश करने वाले बीजेपी नेता की रिकॉर्डिग है : आप सूत्र

सिसोदिया, जिनके घर पर दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने छापा मारा था, ने सोमवार सुबह दावा किया कि भाजपा ने उनके खिलाफ 'सभी मामले बंद' करने की पेशकश की थी यदि वह आम आदमी पार्टी छोड़ कर भगवा पार्टी में आ जाएं।

आप सूत्र ने सोमवार शाम को बताया कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास एक बीजेपी नेता की ऑडियो रिकॉडिर्ंग है जो उन्हें ऑफर दे रहा है।

सूत्र ने दावा किया, "सिसोदिया ने उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था।" उन्होंने कहा कि इस समय क्लिप जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अगर जरूरत पड़ी तो रिकॉडिर्ंग को सार्वजनिक डोमेन में जारी किया जाएगा।



भाजपा ने हालांकि सिसोदिया के दावे को खारिज कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर भाजपा द्वारा पूछे जा रहे सवालों का अरविंद केजरीवाल और उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास कोई जवाब नहीं है।

भाटिया ने कहा, "इसलिए वह (सिसोदिया) बकवास कर रहे हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment