केजरीवाल का केंद्र पर वार, बोले- जनता महंगाई से परेशान है और लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं

Last Updated 22 Aug 2022 11:46:08 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक़्की करेगा।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने मुद्दे लेकर कहां जाएं, जब ये लोग सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो)- ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) खेल रहे हैं और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ रुपया गिर रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं, देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली-गलौज करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोग अपनी तकलीफें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक़्की करेगा?’’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला होगा।

सिसोदिया ने कहा था कि लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर बात की है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment