दिल्ली आबकारी नीति मामला : CBI ने तीन आरोपियों के बयान दर्ज किए

Last Updated 21 Aug 2022 09:26:53 AM IST

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में शनिवार को पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किये।


दिल्ली आबकारी नीति मामला : CBI ने तीन आरोपियों के बयान दर्ज किए

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

प्राथमिकी में सिसोदिया सहित 15 लोगों के नाम हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि तीन आरोपियों को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए और उनसे छापेमारी के दौरान वित्तीय लेनदेन के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक लेन-देन की जांच पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी समन भेजे जाएंगे।

विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी की प्रति ईडी को भी साझा की जा रही है जो धनशोधन के आरोपों की जांच करेगी। दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक लेनदेन की जांच एक बार पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी समन भेजे जाएंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment