आबकारी नीति घोटाला: सिसोदिया के सहयोगियों से CBI कर रही पूछताछ,

Last Updated 20 Aug 2022 07:01:18 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े आबकारी नीति घोटाले के मामले में एक ताजा घटनाक्रम में फिलहाल डिप्टी सीएम के करीबी सहयोगियों से पूछताछ कर रही है।


सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई अब उनके बयान दर्ज कर रही है।

उनके बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई तय करेगी कि गिरफ्तारी की जाए या नहीं।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया है। सीबीआई की प्राथमिकी आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का फजीर्वाड़ा) के तहत दर्ज की गई है।

सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई। लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया था। आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment