पीएम मोदी ने की नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, नीतीश और केसीआर रहे नदारद

Last Updated 07 Aug 2022 04:11:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक रविवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चली। इस बैठक में दो बड़े नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक

केसीआर ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि यह निर्णय तेलंगाना सहित राज्यों के खिलाफ केंद्र के कथित भेदभाव के खिलाफ उनके विरोध को चिह्न्ति करने के लिए है।

नीतीश कुमार हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं। उन्होंने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया।

यह बैठक जुलाई 2019 के बाद से गवर्निग काउंसिल की पहली व्यक्तिगत बैठक है।

नीति आयोग के शीर्ष निकाय परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष हैं।

बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन और दलहन और कृषि-समुदायों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी शासन में आत्मनिर्भरता हासिल करना शामिल है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment