दिल्ली: NIA ने किया ISIS मॉड्यूल मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार

Last Updated 07 Aug 2022 06:25:33 AM IST

स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाया और ISIS मॉड्यूल मामले की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया।


दिल्ली: एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है।

एनआईए द्वारा 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

सूत्र ने कहा, "गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।"



विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment