शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर वैज्ञानिक ने दी जान
नई दिल्ली की संसद मार्ग थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत एक वैज्ञानिक की सोमवार को शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदने के कारण मौत हो गई।
![]() शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर वैज्ञानिक ने दी जान |
मृतक की शिनाख्त राकेश मलिक (55) के तौर पर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और केस दर्ज कर उनके परिजनों तथा साथियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मृत वैज्ञानिक पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित हर्ष अपार्टमेंट का रहने वाले थे। उनका शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला, जिसमें केंद्र सरकार के कई मंत्रालय हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर तीन बजे शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने की सूचना मिली थी।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस व्यक्ति की पहचान राकेश मलिक के रूप में हुई।
| Tweet![]() |