डीटीसी की ई बसों में पुरुषों को भी तीन दिन मुफ्त यात्रा

Last Updated 24 May 2022 04:57:57 AM IST

महंगाई के इस दौर में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के बाद पुरु षों समेत तमाम लोगों को तीन दिनों तक फ्री में इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का तोहफा दिया है।


डीटीसी की ई बसों में पुरुषों को भी तीन दिन मुफ्त यात्रा

यह तोहफा सिर्फ  इलेक्ट्रिक बसों में 24 से 27 मई तक ही मिलेगा, उसके बाद किराया देना होगा।

दिल्ली सरकार कल से दिल्ली की सड़कों पर सवा सौ इलेक्ट्रिक बसें उतारने जा रही है। अभी तक दिल्ली की सड़कों पर दो इलेक्ट्रॉनिक बसें चल रही है।

इन बसों के सड़कों पर उतरने के बाद कुल इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 152 हो जाएगी। दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की सारी खेप आ चुकी है।

इसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि वो तीन दिनों तक इन बसों में लाखों यात्रियों को मुफ्त में सफर कराएगी। अब तक सभी बसों को मिलाकर दिल्ली में 150 बसें आ गई हैं।

इनके पंजीकरण का काम भी हो चुका है। दिल्ली में अभी दो ई-बसें पहले से चल रही हैं।

इन्हें मिलाकर दिल्ली में कुल 152 ई- बसें हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में बीते साल 27 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में डीटीसी के बेड़े में 300 लो फ्लोर इलेक्टिक एसी बसों शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment