कश्मीर की निगीन झील में लगी भीषण आग, 7 हाउसबोट जलकर खाक

Last Updated 04 Apr 2022 11:30:52 AM IST

कश्मीर के निगीन झील में सोमवार को भीषण आग लगने से 7 हाउसबोट जलकर खाक हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा, "निगीन झील के एक हाउसबोट में आज तड़के करीब 2.30 बजे लगी भीषण आग में 7 हाउसबोट जलकर खाक हो गई।"


"पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन आग ने 7 हाउसबोट को जला दिया।"

दमकल और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के मुताबिक घटना की खबर मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

अधिकारियों ने कहा, "इस घटना में अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है।"

हाउसबोट सेडरस (देवदार) की लकड़ी से बने लक्जरी फ्लोटिंग लॉजिंग हैं।

श्रीनगर में डल और निगीन झीलें हनीमून मनाने वालों और पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध स्थल हैं।

सोमवार की आग की घटना में नष्ट हुई हाउसबोटों में 'न्यू जर्सी', 'न्यू महाराजा पैलेस', 'इंडिया पैलेस', 'रॉयल पैराडाइज', 'लिली ऑफ वल्र्ड', 'यंग स्विफ्ट' और 'फ्लोरा' शामिल हैं।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment