सेना प्रमुख सैन्य संबंधों को मजबूत करने सिंगापुर पहुंचे

Last Updated 03 Apr 2022 07:57:06 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक सिंगापुर दौरे पर गए हैं।


भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

यात्रा के दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। 4 अप्रैल को जनरल नरवणे क्रांजी युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे।

सेना प्रमुख का रक्षा मंत्री, सिंगापुर सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है, जहां वह भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

वह इन्फैंट्री गनरी टैक्टिकल सिमुलेशन एंड वारगेम सेंटर, रीजनल एचएडीआर कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंफो फ्यूजन सेंटर और चांगी नेवल बेस का भी दौरा करेंगे।

पिछले साल दिसंबर में, जनरल नरवणे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब की एक सप्ताह की यात्रा पर गए थे। सुरक्षा संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए दोनों पश्चिम एशियाई राज्यों में किसी सेना प्रमुख की पहली यात्रा थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment