दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 राज्यों में दबिश देकर 12 खूंखार अपराधियों को पकड़ा

Last Updated 30 Mar 2022 01:52:28 AM IST

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक बड़े अंतर्राज्यीय अभियान में कई जघन्य अपराधों में शामिल 12 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 राज्यों में दबिश देकर 12 खूंखार अपराधियों को पकड़ा

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त, स्पेशल सेल, मनीषी चंद्रा ने कहा कि इस बड़े ऑपरेशन के साथ पुलिस ने लकी पटियाल-बंबिहा-कौशल गठबंधन को पंगु बना दिया है, जो महत्वपूर्ण होने के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सनसनीखेज संगठित अपराधों में शामिल रहा है।

गिरफ्तार लोगों में 37 वर्षीय सज्जन उर्फ भोलू शामिल है, जिस पर गुरुग्राम पुलिस का एक लाख रुपये और फरीदाबाद पुलिस का 50 हजार रुपये का इनाम है।

डीसीपी के मुताबिक, सज्जन ने जून 2019 में फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी और फिर यूथ अकाली दल के नेता और भारतीय छात्र संगठन (एसओआई) के पूर्व अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिधु खेड़ा की अगस्त 2021 में पंजाब के मोहाली में हत्या कर दी थी।

एक अन्य गिरफ्तार अपराधी 32 वर्षीय अनिल उर्फ लठ है, जो दिल्ली के काकरोला निवासी है और गुरुग्राम पुलिस से 1 लाख रुपये का इनाम रखता है और आरोपी उन अपराधियों में से एक है, जिन्होंने मार्च 2021 में हरियाणा के अंबाला में दोहरी हत्या की थी, जिसमें दो अनायास ही गलत पहचान के मामले में पीड़ितों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बाद में उन पर खेड़ा की हत्या का भी आरोप लगा।



गिरफ्तार हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी 20 वर्षीय अजय उर्फ सनी उर्फ लेफ्टी की पहचान जेल में बंद गैंगस्टर भूप्पी राणा के सहयोगी के रूप में हुई है और यह खेड़ा की हत्या के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक अन्य हत्या में भी शामिल है।

एक अन्य गिरफ्तार अपराधी, 30 वर्षीय टेकचंद पर यूपी के जीटीबी नगर पुलिस से 50,000 रुपये, हरियाणा के पलवल से 25,000 रुपये और राजस्थान के भिवाड़ी से 5,000 रुपये का इनाम था और कथित तौर पर नोएडा में अजनारा ले गार्डन के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में शामिल था, जिसमें एक फरीदाबाद के एक राजनीतिक परिवार के सदस्य की हत्या कर दी गई। मार्च 2021 में यूपी के बुलंदशहर में उनके द्वारा की गई एक अन्य हत्या में, यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को भी गोली लगी थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment