महंगाई के मुद्दे पर हंगामा - लोक सभा में नियम 193 के तहत हो सकती है चर्चा
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष को बड़ी कामयाबी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार दिए जा रहे स्थगन प्रस्ताव और सोमवार को लोकसभा में विरोधी दलों द्वारा सरकार को घेरने की रणनीति और शून्यकाल में महंगाई के मुद्दे को उठाने के बाद अब लोकसभा में इस पर विस्तृत चर्चा कराने को लेकर सहमति बन गई है।
![]() लोक सभा में महंगाई के मुद्दे पर हंगामा |
सूत्रों के मुताबिक, महंगाई पर नियम 193 के तहत लोक सभा में इसी सप्ताह चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति में सहमति बन गई है।
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके नेता टी आर बालू ने महंगाई के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, जिसे लेकर प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।
विपक्ष के हंगामे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि वो शून्यकाल में सभी को मौका देने को तैयार हैं लेकिन नियोजित तरीके से वो सदन को स्थगित नहीं करने देंगे। स्पीकर द्वारा कड़ा रुख दिखाने और शून्यकाल में बोलने का आश्वासन मिलने पर विरोधी दलों के नेता बैठ गए।
बाद में शून्यकाल के दौरान मौका मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महंगाई से देश की जनता परेशान है और इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाने का फैसला किया है। उन्होंने सरकार द्वारा दिये जा रहे रूस यूक्रेन संकट के हवाले को खारिज करते हुए सरकार से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेकर इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्य वृद्धि के मामले में भारत के दुनिया में सबसे ऊपर पहुंच जाने की आशंका जताते हुए महंगाई पर सदन में चर्चा की मांग की। बंदोपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह बताना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतें कहां जाकर रुकेगी। डीएमके नेता टी आर बालू ने भी पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ाई जा रही कीमतों को सरकार का गलत फैसला बताते हुए इस पर सदन में चर्चा की मांग की।
इस बीच, लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति में महंगाई के मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने को लेकर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह इस पर सदन में विस्तार से चर्चा हो सकती है।
| Tweet![]() |